खास बातें:-
-
नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों का रुख स्पष्ट नहीं
-
चोर मचाए शोर वाली कहावत कांग्रेस पार्टी चरितार्थ कर रही है
-
हेमंत सोरेन को स्वयं अपनी जीत का भरोसा नहीं
रांचीः भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा है कि शनिवार को 13 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव में पार्टी क्लीन स्वीप करेगी.
विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में यह कहा था कि केंद्र में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बावजूद भाजपा ने अन्य दलों को भी सरकार में शामिल किया है. उसी तरह से यदि झारखंड में भी आजसू पार्टी सरकार में शामिल होना चाहेगी तो पूर्ण बहुमत हासिल करने के बावजूद भाजपा उसे सरकार में शामिल करने को तैयार रहेगी.
विपक्षी गठबंधन एक साथ मिलकर भी घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकती
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की तीन पार्टियां जब एक साथ मिलकर घोषणा पत्र नहीं जारी कर सकती है तो फिर वह मिलकर सरकार कैसे चलाएगी.
जनता की भावनाओं के विपरीत बनने वाले ठग बंधन को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी. नक्सलवाद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों का रुख स्पष्ट नहीं है.
कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगाए जा रहे आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि चोर मचाए शोर वाली कहावत कांग्रेस पार्टी चरितार्थ कर रही है.
हेमंत को खुद अपनी जीत पर भरोसा नहीं
यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को स्वयं अपनी जीत का भरोसा नहीं है. इस कारण वे दो सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जैसे-जैसे भाजपा के पक्ष में लहर सुनामी में बदलती जा रही है, विपक्षी दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि एक संस्था द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह बताया गया है कि वर्ष 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली रघुवर दास सरकार ने 92% वायदे को पूरा करने का काम किया और इस बार विधानसभा के चुनाव में पार्टी अपने कार्यो के बदौलत पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.