जम्मू और कश्मीर 30 जून :बम-बम भोले के जयघोष के साथ आज आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया। जत्थे में पारंपरिक पहलगाम और बालटाल रूट के यात्री शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एसपी मलिक के सलाहकार केके शर्मा ने इस जत्थे को झंडी दिखाकर पवित्र गुफा की ओर रवाना किया। इस जत्थे में शामिल लोगों में बाबा भोलेनाथ की भक्ति के साथ ही देश के प्रति प्रेम भावना भी देखने को मिली।
अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्य रूप से सीआरपीएफ इस पूरी यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए है। वहीं सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मोर्चे पर डटी हुई हैं।
बाइक सवार श्रद्धालुओं में भी भारी जोश देखने को मिला। इसमें कई बाइक सवार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे। अधिक्तर बाइक सवार तिरंगे से लिपटा दिखा। वहीं बाबा भोले नाथ के नारों के साथ भारत माता की जय के भी नारे लगे।
बाबा बर्फानी का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने यात्रा निकलने से पहले बेस कैंप के बाहर ढोल और डमरू बजाते हुए खूब झूमा। फिर कोई सेल्फी लेता दिखा तो कोई भगवान शिव की फोटो लेकर नाचता।
अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे में करीब 60 गाड़ियां शामिल हैं। इनमे कई श्रद्धालु अपने निजी वाहनों जैसे मिनी बस, कार और बाइक से इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं काफिले में शामिल कुछ यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर अमरनाथ यात्रा के लिए निकले हैं।