ज्योत्सना,
खूंटी: खूंटी जिले के कोचांग ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर लिया है. हत्याकांड में शामिल दो माओवादी समर्थक सांदू मुंडा और देवसाय पूर्ति को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
बता दें कि पिछले साल कोचांग में हुए गैंगरेप का विरोध करने के कारण ग्रामप्रधान सुखराम मुंडा की हत्या नक्सलियों के द्वारा की गई थी. घटना में पीएलएफआई और माओवादियों समर्थक शामिल थे.
वहीं अड़की थाना क्षेत्र के बोहण्डा इलाके से दोनों माओवादी समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी.
जानकारी के अनुसार इन दोनों के खिलाफ पहले से ही हत्या, अपहरण और स्कूटी में आग लगाने के मामलों में अड़की थाना में 4 मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने इनके पास से 2 देशी कट्टा, 2 गोली, भाकपा माओवादी के कई पर्चे, नक्सली साहित्य, बैनर और पिट्ठू बैग बरामद किया है.
खूंटी पुलिस की छापेमारी टीम में एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, एस एस बी समादेष्टा के वासुदेव दास, सीआरपीएफ 157 बटालियन के बिरबांकी के जितेंद्र कुमार सिंह, कोरबा के अजित कुमार सिंह, राधेश्याम दस, अड़की थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, एसएसबी उलिहातू की टीम शामिल थी.