कोडरमा: स्वीप कार्यक्रम के तहत झुमरी तिलैया स्थित जे.जे कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत, क्विज प्रतियोगिता, चुनावी पाठशाला के साथ-साथ मानव श्रृंखला का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर लोगों को नैतिक मतदान करने का संदेश दिया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त रमेश घोलप शामिल हुए. उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में युवा वर्ग की भूमिका अहम होती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को वोट करना है. इस बात को समझने की जरूरत है और अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके. उन्होंने कहा कि हमारे जिले में एक स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए.
साथ ही युवाओं से अपील किया कि हमारे जिले में पिछले लोकसभा चुनाव में कुछ मतदान केंद्रों में कम मतदान हुए थे, उन मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि उन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सी विजिल एप्प की जानकारी देते हुए कहा कि इस एप्प के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में किसी भी प्रकार की घटना को विडियो, ऑडियो एवं फोटो के मध्यम से शिकायत कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर महज 100 मिनट के अंदर कार्यवायी की जायेगी. इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.