रांची: 30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों के लिए होनेवाले मतदान में 48,231 ऐसे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के उपरांत मतदाता सूची में दर्ज किया गया है. इस तरह 12 अक्टूबर के बाद एक माह के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 11,440 और महिला मतदाताओं की संख्या में 36,796 बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, इस दरम्यांन थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 10 से कम होकर 5 हो गई है. ज्ञात हो कि 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 37,34,824 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 37,83,055 हो गई है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 19,70,254 से बढ़कर 19,81,614 और महिला मतदाताओं की संख्या 17,64,560 से बढ़कर 18,01,356 हो चुकी है.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बढ़े मतदाता
अगर विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मतदाताओं की संख्या में हुए इजाफे की बात करें तो चतरा विधानसभा क्षेत्र में 3033, गुमला में 1399, विशुनपुर में 1982, लोहरदगा में 3850, मनिका में 5212, लातेहार में 5935, पांकी में 4299, डालटेनगंज में 3957, विश्रामपुर में 2510, छतरपुर में 4176, हुसैनाबाद में 3440, गढ़वा में 4240 और भवनाथपुर में 4198 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने अपना नाम 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद दर्ज कराया है.
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में इजाफा
49,007 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से ज्यादा आयु के 43,836 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चतरा (एससी) सीट के लिए 5002, गुमला (एसटी) के लिए 3730, बिशुनपुर (एसटी) के लिए 3292, लोहरदगा (एसटी) के लिए 3401, मनिका (एसटी) के लिए 2947, लातेहार (एससी) के लिए 2559, पांकी के लिए 2509, डाल्टेनगंज के लिए 3871, विश्रामपुर के लिए 3381, छत्तरपुर (एससी) के लिए 3506, हुसैनाबाद के लिए 3903, गढ़वा के लिए 5490 और भवनाथपुर सीट के लिए 5416 दिव्यांग मतदाता वोट डालेंगे.
भवनाथपुर में सबसे ज्यादा हैं 80 साल से ज्यादा आय़ु के वोटर्स
पहले चरण के चुनाव में 80 साल से ज्यादा आय़ु के 43836 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. चतरा (एससी) सीट के लिए 3475, गुमला (एसटी) के लिए 2220, बिशुनपुर (एसटी) के लिए 2491, लोहरदगा (एसटी) के लिए 1990, मनिका (एसटी) के लिए 2983, लातेहार (एससी) के लिए 4273, पांकी के लिए 4059, डाल्टेनगंज के लिए 2552, विश्रामपुर के लिए 3845, छत्तरपुर (एससी) के लिए 3097, हुसैनाबाद के लिए 2824, गढ़वा के लिए 4524 और भवनाथपुर सीट के लिए 5503 मतदाताओं की उम्र 80 साल से ज्यादा है.