सरायकेला- खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के बंधूगोडा के समीप बेखौफ अपराधियों ने मोहम्मद फिरोज अंसारी को दो गोलियां मार दी. घायल फिरोज अंसारी को जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल ले लाया गया है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बताया जाता है कि मोहम्मद फिरोज अंसारी के भाई ने अपना घर किराएदार को बेच दिया था, घर बेचने के एवज में नजराना नहीं देने से अपराधी गुस्से में थे. और फिरोज अंसारी के भाई को ढूंढ रहे थे. शुक्रवार सुबह भी फिरोज अंसारी के भाई को ढूंढते हुए अपराधी वहां पहुंचे. इसी बीच फिरोज अंसारी से भाई का पता पूछने पर जब उन्होंने नहीं बताया तो अपराधियों ने उन्हें 2 गोलियां मार दी, और मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने घायल फिरोज अंसारी को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
वैसे कपाली क्षेत्र में जमीन माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां आए दिन भू-माफिया इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा भी फेल नजर आ रहा है.