मध्य प्रदेश: भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए. यह लोग हरीक्षा में गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. घायलों में गोरमी से तीन को जिला अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले जड़ेरुआ गांव निवासी विजय सिंह कुशवाह के लड़के हरी चरण की बारात हरीक्षा गांव में आई थी.
विदाई होने के बाद कुछ लोग ट्रैक्टर- ट्राली सामान रखकर वापस जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर- ट्रॉली हरीक्षा मोड़ पर आई वैसे ही अनियंत्रित होकर उलट गई.
इस घटना में ट्रॉली में बैठे रामगोपाल निवासी छौंदा मरणासन्न अवस्था में आ गए. जबकि दीवान सिंह कुशवाह पुत्र मातादीन कुशवाह निवासी झंडा का पुरा ग्वालियर, धीर सिंह कुशवाह पुत्र मचल सिंह कुशवाह निवासी पिपरसेवा मुरैना गंभीर रूप से घायल हो गए.
इन तीनों को गोरमी स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है.