रांचीः डालटनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया गया है. चैनपुर के कोशियैरा बूथ में हंगामा के बाद पिस्तौल तानने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है.
त्रिपाठी ने बंदुक तान सनसनी फैला दी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिपिंग भेज दी गई है.
कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया है. इधर, त्रिपाठी ने वजह बताते हुए कहा कि कहा कि बूथ लूटा जा रहा था.
इस बारे में उन्होंने एसपी को सूचना भी दी थी. बूथ के अंदर जाने पर उन्हें रोका जा रहा था. इसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई। उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। उनमें तोड़फोड़ की गई। हालात देखकर उन्होंने अपनी बंदूक निकाली थी।