मुक्ति संस्था द्वारा 40 अज्ञात लवारिश शवों का अंतिम संस्कार आज जुमार नदी के तट पर विधि विधान से किया गया । संस्था द्वारा अब टल 799 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
नगर निगम की पाँच ट्रैक्टर लकड़ी, किराशन तेल, और पानी का टैंकर भेजा गया । सुबह आठ बजे से मुक्ति के सदस्य रीमस पहुँच कर शवों की पैकिंग में लग गए और दूसरी टीम जुमार नदी के तट पर चिता सजाने में जुटी, फिर 11 बजे ट्रैक्टर से सभी शवों को जुमार तट पर चिता पर सज़ा कर अध्यक्ष प्रवीण लोहिया द्वारा अग्नि भेंट की गयी। इस अवसर पर निमलिखित सदस्य उपस्थित थे:-
प्रवीण लोहिया
सीताराम कौशिक
रतन अग्रवाल
रवि अग्रवाल
गौरी शंकर शर्मा
हरीश नागपाल
रामाशंकर
परमजीत सिंह टिंकू
पंकज मिढा
अमित शर्मा
संजय सिंह
दिनेश गाबा
अविनाश मिश्रा
कुमुद सारंगी
परेश कटानी
केसी चौधरी
अरुण कुटरिया
मोती सिंह
विकास विजय
अंशुल मित्तल
रोहित पोद्दार
कमल चौधरी
संजय डालमिया
अमरजीत गिरधर
नितेश लोहिया
संजय कुमार
संजय कुमार सिन्हा
नवीन गाड़ोदिया
विकास सिंघानिया
नीरज खेतान
पियूष मिढा
गिरीश
जय किशोर चौधरी
तरुण माखन
उज्जवल जैन
नवीन मित्तल
रंजीत राजपाल
अमित किशोर
आशीष भाटिया
सुनील अग्रवाल
आशुतोष अग्रवाल
ओम प्रकाश बागोरिया
अशोक गेरा
अमित वाधवा
संदीप पपनेजा
पंकज खेरवाल
सौरभ बथवाल
सुदर्शन अग्रवाल
कृष्णा सिंघल
रोहित सिंह