पश्चिमी सिंहभूम: पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने आज शाम मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि गुदरी थाना क्षेत्र के कंसकेल के पास पहाड़ी के नजदीक पीएलएफआई के दस्ते के दो सदस्यों शिवसन लोंगा और हाबिल डोडराय को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा और तलाशी के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया यह दोनों दस्ता सदस्य लेवी वसूली का काम कर रहे थे.