जमशेदपुर: आजसू पार्टी पश्चिम के प्रत्याशी ब्रजेश सिंह मुन्ना का मानगो, डिमना रोड, सुकना बस्ती, आजाद बस्ती समेत साकची गंडक रोड, सब्जी बाजार, शीतला मंदिर में जनसम्पर्क अभियान कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
वहीं मतदान करते वक्त कदमा रामनगर में अचानक सरयू राय ब्रजेश सिंह मुन्ना के समर्थन में पदयात्रा कर जनता से सही प्रत्याशी चुनने की सलाह दी.
जनता से अपील करते हुए सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो ब्रजेश सिंह मुन्ना को मतदान करें और एक सुयोग्य प्रत्याशी को सदन में भेजने की कृपा करें.
जनसम्पर्क अभियान में साकची मण्डल अध्यक्ष सोनू सिंह, अजय उपाध्याय, आलोक मुन्ना, हेमन्त पाठक समेत अन्य मौजूद थे.