जमशेदपुर: टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय टेक फेस्ट का शनिवार को समापन हो गया.
बर्मा माइंस स्थित टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टीट्यूट की ओर से संस्थान परिसर में दो दिवसीय टेक फेस्ट का समापन शनिवार को बड़े ही धूमधाम से हुआ.
इसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न मॉडल की प्रस्तुति के जरिए अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित टेक फेस्ट में शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों की तकनीकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें इसके लिए एक बेहतर मंच प्रदान करना है. इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और डांस भी किया.
टेक फेस्ट में शामिल होने आए स्कूल कॉलेज के शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है.
इस टेक फेस्ट में एक छात्र ने होंडा के पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदला है. उसने बताया कि इसके जरिए हमारा मकसद कम कीमत में इलेक्ट्रिक कनवर्जन किट बनाना है. अभी यह स्कूटर दो लोगों का लोड ले सकता है और एक बार चार्ज पर 20 किलोमीटर चलेगा. उसने बताया कि इसमें अभी और सुधार की जरूरत है.
टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी आनंद पाठक ने कहा कि पिछले तीन साल से टेक फेस्ट हो रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे निखारने की जरूरत है.