संजीत कुमार,
देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर समान्य प्रेक्षक मधुप व्यास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्ट्रांग रूम व काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का अवलोकन किया.
सामान्य प्रेक्षक ने किया चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में सामान्य प्रेक्षक द्वारा ईवीएम मैनेजमेंट के तहत ईवीएम वेयरहाउस, डिस्पैच सेंटर, चरकीपहाड़ी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध करवाया गया. इसके अलावे निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतगणना केंद्र की स्थिति, आरओ के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था पर चर्चा की गई.
इस दौरान उपरोक्त के अलावे निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए.एस रवि आंनद एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.