राजस्थान: गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर रविवार को भीषण हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, गोगुंदा हाईवे पर चोरबावड़ी के पास यह हादसा हुआ, जहां एक ट्रेलर ने एंबुलेंस को चपेट में ले लिया. हादसे में ट्रेलर में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चालक और एक नर्सिंग स्टाफ का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे तक उड़ गए. सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को मोर्चरी भिजवाया.
वहीं हादसे के बाद एंबुलेंस में चालक और नर्सिंग स्टाफ का कर्मचारी बुरी तरह फंस गया, जिनको निकालने के लिए पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर रही है. भीषण सड़क हादसे की सूचना के बाद एसडीएम-तहसीलदार सहित हाईवे पेट्रोलिंग की टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को काटकर घायलों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.