जमशेदपुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहले चरण के मतदान से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है और अकेले दम पर 65 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा अकेले दम पर झारखंड में सरकार बनाएगी. नक्सलियों के आह्वान के बावजूद जमकर मतदान हुआ. फिर झारखंड एक बार स्थिर सरकार की ओर बढ़ रहा है पिछले 5 सालों में जिस प्रकार विकास के कार्य हुए हैं, उससे सामान्य लोगों के मन में सभी समूह में भारतीय जनता पार्टी के प्रति भरोसे का संबंध बना है. प्रतिद्वंदी पार्टियां समाज में डर और भय पैदा कर रहे हैं. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है.
अस्थिर सरकार से गरीबों का बहुत नुकसान होता है. 5 साल की स्थिर सरकार को केंद्र सरकार से भी पर्याप्त वित्तीय सहायता मिली इसलिए विकास के ढेर सारे काम हुए झारखंड और भी विकास का हकदार है. इसलिए फिर एक बार स्थिर सरकार बनानी होगी.
2022 तक सबके सिर पर पक्का मकान घर घर पीने का शुद्ध पानी स्वास्थ्य की और उत्तम व्यवस्था बनाना है इसलिए हम जनता से डबल इंजन की सरकार का निवेदन कर रहे है. कोल्हान उड़िया भाषा भाषियों की पट्टी है. उड़िया समाज के लोग भाजपा के साथ हैं.
आजसू के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक आजसू हमारे गठबंधन का हिस्सा थी. विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रहे हैं. कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट भी हो रही है सुदेश हमारे मित्र हैं और भाई जैसे हैं. नक्सलवाद के साथ में के दावे के सवाल पर उन्होंने कहा नक्सलवाद को समाप्त करने में सरकार ने बहुत हद तक सफलता पाई है. नक्सलियों के बहिष्कार को तोड़कर लोगों ने वोट दिए हैं.
नक्सलियों के दिन अब लग रहे हैं. हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं लेकिन संविधान के दायरे में इसलिए नक्सलियों को भी यह समझना होगा और मुख्यधारा में आना होगा. ओवैसी के सवाल पर उन्होंने कहा ओवैसी हमारे लिए कोई राजनीतिक फैक्टर नहीं है. मंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के कारण मंदी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अस्थाई ही इसके वैश्विक कारण है इसलिए डरने वाली कोई बात नहीं है.
न्यूनतम जीडीपी दर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व के कई देशों की जीडीपी घट रही है. दुनिया के कई देश तो नेगेटिव जीडीपी ग्रोथ में है इसके बावजूद भारत सुधार की ओर बढ़ रहा है और यह कमी सरकार के किसी कदम के कारण नहीं आई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. पत्रकार वार्ता में उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश आनंद गोस्वामी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राय जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और विधायक लक्ष्मण टुडू भी थे.