रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान में सहूलियत प्रदान करने के लिए उन तक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचाया जा रहा है. जो कार्य जिले के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा किया जा रहा है. हटिया विधानसभा क्षेत्र के 6 बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का कार्य किए जाने से इनकार करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. गंभीर अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के प्रमाणित आरोप के बाद इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 सी के तहत इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची सह निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र को निर्देश दिया है कि निलंबित बीएलओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर अविलंब संचालन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं.
बीएलओ की सूची जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई
1. नेहा लाला, शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय, हटिया, बूथ नंबर- 337
2. सोनी खातून, पारा शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय इस्लामिया बालक डोरंडा बूथ नंबर -358
3. कविता कुमारी, शिक्षक, श्री कन्या पाठशाला डोरंडा बूथ नंबर- 363
4. जाहिरा खातून, शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय इस्लामिया बालक डोरंडा बूथ नंबर-365
5. विनय कुमार, शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय हटिया, बूथ नंबर- 377
6. कुसुम देवी, सेविका आंगनबाड़ी केंद्र बिरसा चौक, बूथ नंबर- 487