खूंटी: तोरपा विधानसभा के बानो में आज झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने जनता को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में इंजन तो है लेकिन पब्लिक के लिए डिब्बा नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन का उन्होंने विरोध किया. इसके बाद सरकार ने उसे हटाया.
गरीब आदिवासी की जमीन का अधिग्रहण कर यहां के लोगों को विस्थापित करने का काम सरकार ने किया. जमीन की रसीद और जाति प्रमाण नहीं बन रहा है, जिससे आम जनता त्रस्त है. वर्तमान सरकार रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड और खनिज संपदा को भी पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. राज्य में आदिवासियों की संख्या 50 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत हो गयी. सरकार स्कूल बंद कर शराब बेच रही है. उन्होंने प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को विजयी बनाने की अपील की.