जमशेदपुर: गोविंदपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा इस चुनावी दौर में आजसू पार्टी नई राजनीति की शुरुआत की है. आप को यह बताने आया हुं की हमारी लड़ाई हमने बड़ी कर दी है. इस प्रदेश के जनभावनाओं का आदर करते हुए जनभावनाओं के साथ खड़ा रहना पहली प्राथमिकता है. मेरा यह मानना है कि इस राज्य का चुनाव इस राज्य के मुद्दे पर होनी चाहिए नाकि दिल्ली और पंजाब के मुद्दे पर, राजनीति में बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान को मानने का अधिकार सभी को मिलना चाहिए. प्रांतवाद की लड़ाई नहीं होनी चाहिए. यूपी हो या बिहार, झारखंड में रहने वाले सभी भाइयों को समान अधिकार मिलनी चाहिए.
सुदेश महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नाम नहीं लेना चाहता क्योंकि इनके चर्चे दिल्ली से लेकर पुरे देश में जानी जाती है इनके इतिहास ही लूट खसोट की राजनीति करनी है. ये गठबंधन करने वाली पार्टीयों को लोग किस नाम से जानते है. ये तीनो पार्टी एक स्वभिमान बेचने वाली है, तो दूसरी स्वभिमान को गिरवी रखने वाली पार्टी है और इन से तुलना आजसू पार्टी कभी नहीं कर सकती है. दूसरी तरफ आज के माहौल में वोट देने सबसे पहले मिडिल क्लास और लो क्लास के लोग यह सोच के साथ देने जाते क्योंकि उनका रामचन्द्र जीत के आएगा तो मेरा मकान बन जायेगा, मुझे नौकरी मिल जाएगी. लेकिन उनके अरमान प्रदेश कार्यालय से चलकर जिला कार्यालय तक आकर रुक जाते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि गाव की सरकार बने जहां की समस्या है वहीं सुनवाई हो गांव की चौपाल पर राज्य के विकाश की पठकथा लिखी जानी चाहिए.
एक तरफ बोलने के लिए पुनः सुदेश महतो ने कहा कि एक बड़े राष्ट्रीय पार्टी के तरफ से प्रचार का जिम्मा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री से शुरू होता है तो दूसरी तरफ आपके गांव में रामचन्द्र और सुदेश महतो की शक्ति है. आजकल विकाश देखने को मिलता है कि एक तरफ बड़े बड़े प्लांट बन्द हो रहे है तो दूसरे तरफ देखिये तीन दिनों में तीन नेता आये. एक लोहरदगा में प्लांट खोल गए, एक पलामू में प्लांट खोल आये एक सिनी में भी प्लांट खोलने की बात कह आये. कल धर्मेंद्र ने चाईबासा में भी स्टील प्लांट खोल गए, भाई इतना प्लांट इतनी जल्दी खुलता कैसे है.
रोजगार के अवसर यहां मिलेगा ईश्वर जरूर देगा. झारखंड के खनिज संपदा को झारखंडी लोगो के बीच में होनी चाहिए , यहां कि सम्पदा यहां के लोगो को मिलनी चाहिए. इस राज्य के विकाश के लिए आप सभी लोग एकजुट होकर जुगसलाई से रामचन्द्र सहिश को वोट देकर रांची भेजिये. आपके उम्मीदो पर खरा उतरने का कार्य सुदेश महतो नहीं गांव के लोग विकाश करेंगे. सभा मे पार्टी प्रत्यासी और राज्य के मंत्री रामचन्द्र सहिश ने कहा की मुझे जुगसलाई की जनता ने विधायक बनाया और जुगसलाई के साथ साथ पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के आशीर्वाद ने मंत्री बनाया है इसलिए जुगसलाई विधानसभा की जनता के साथ साथ सुदेश महतो को आभार व्यक्त करता हूं अभिनन्दन करता हूं.
सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष नजरुल हक ने कहा कि इस राज्य को दिल्ली का हीरो नहीं चाहिए, नहीं चाहिए बम्बे का हीरो बल्कि हमको चाहिए झारखंड के गांव का हीरो सुदेश महतो ,क्योंकि हमारे सुप्रीमो ही हमारे गांव का विकाश करते है. हमारे बीच का कोई लड़का मुख्यमंत्री होगा और वो है सुदेश महतो और सुदेश महतो के हाथों को मजबूत करने के लिए जुगसलाई के विकाश पुरुष रामचन्द्र सहिश को हैट्रिक विजयी बनाये ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके.
कार्यक्रम के दौरान सभा की अध्यक्षता कन्हैया सिंह, संचालन संजय सिंह और धन्यबाद ज्ञापन अप्पू तिवारी ने किया। वही कार्यक्रम के दौरान बुल्लू रानी सिंह, मुन्ना सिंह ब्रजेश, चन्द्रगुप्त सिंह, प्रणव मजूमदार, लक्ष्मी मुंडा, कांता देवी, शम्भू कुमार, शैलेन्द्र सिन्हा, विरूवा मुंडा समेत हजारो लोग मौजूद थे.