भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के चाईबासा में हुए चुनावी सभा में दिए वक्तव्यों के कुछ अंश:
- यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, किसी को विधायक या मंत्री बनाने की नहीं है. राज्य की तकदीर बदलने के लिए है.
- कौन मंजिल और मुकाम तक पहुंचा सकता, इसको ध्यान में रखकर चुनना है. मैं बता दूं कि सिवाय भाजपा के कमल के अलावा कोई सरकार नहीं कर सकता है.
- उन्होंने कहा कि पांच सालों में आपने भ्रष्टाचार मुक्त और स्थायी सरकार देखा, कोई खरीद-फरोत नहीं और केवल विकासयुक्त सरकार देने का काम भाजपा ने दिए. भाजपा सरकार ने झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया.
- उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्थायी सरकार आपने दी, भरपूर योगदान दिया. मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ा, वहीं रघुवर के नेतृत्व में राजय आगे बढ़ा. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने 2019 के लोकसभा चुनाव में 38 फीसदी वोट दिए, पूरे देश में 24 करोड़ वोट मिले, आपने कोई कसर नहीं छोड़ी, लोकसभा चुनाव में 12 सीटों में से 11 सीटें आपलोगों ने दीं, एक सीट सहयोगी दल को दिया.
- आपने समर्थन दिया और मोदी ने इस छोटे से कार्यकाल में देश की तस्वीर बदलने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी.
- मजबूत लीडरशिप का अर्थ क्या होता है? मजबूत लीडरशिप का मतलब मजबूत जनादेश और मजबूत जनादेश के जरिए निकले हुए नतीजे.
- पिछले बार के सत्र में 128 फीसदी काम हुए, लोकसभा में लगभग 30 वर्षों में इतने काम नहीं हुए जितना इन 5 वर्षों में हुआ.
- अब आप पूछेंगे की 100 प्रतिशत ही होते हैं, तो ये 128 प्रतिशत क्या है? लोकसभा 11 बजे लगती है और 6 बजे समाप्त होती है. लेकिन जब रात के 10 बजे तक काम चल तो समय को पार कर जाती है. हमलोगों ने 200 बिलों को पेश किया और 40 बिलों को पास किया. आपको जानकर खुशी होगी कि ये ताकत आपकी उंगलियों की है. मई माह में आपलोगों ने कमल के निशान पर बटन दबाया था, इसी वजह से हमे ताकत मिली और वही ताकत हमारे सांसदों को मिली. लोकसभा में सदन को दबाकर सदन में 370 को लाकर धाराशाही कर दिया. यही हमारी ताकत है.
- तीन तलाक को खत्म कर दिया. इस्लामिक देश है बांग्लादेश, इस्लामिक देश है पाकिस्तान, इस्लामिक देश है सीरिया, इन सारे देशों में तीन तलाक नहीं है, नियम के जरिये खत्म हो चुके हैं. लेकिन, हमारे ये धर्मनिरपेक्ष देश में तीन तलाक की तलवार हमारे मुस्लिम बहनों के ऊपर लटका के रखी थी. जब हमारे देश सती प्रथा को समाप्त कर सकता है, बाल विवाह को समाप्त कर सकता है, महिलाओं को संपत्ति में बराबरी का हकदार बना सकता है, जो हमारी मुस्लिम बहनों पर तीन तलाक की तलवार क्यों लटके? इसे मोदी जी ने समाप्त कर दिया है. मैं बता दूं की ये आपके 38 फीसदी वोट का ही नतीजा है.
- आज देश बदल रहा है, इसी लोकसभा में एनआईए बिल में बदलाव हुआ है, अब कोई भी आतंकवादी देश में किसी तरह की गतिविधि कर किसी भी कोने में जायेगा, उसे एनआईए पकड़ कर लाएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
- पोस्को का बिल मोदी ने कर दिया है, कहीं भी किसी बच्चे के साथ प्रताड़ना की घटना होती है या बलात्कार की घटना होती है तो दोषी फांसी का हकदार होगा.
- देश कैसे बदल रहा है, मजबूत नेतृत्व किस प्रकार से परिस्थिति को बदलता है, इसके कई उदाहरण मोदी सरकार ने दिए हैं, यह ताकत आपकी उंगलियों से आती है.
- झारखंड की उत्पत्ति करने में और कोई नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की है. उन्होंने झारखंड को बनाया और मोदी जी ने इसे संवारने के काम किया. एसटी आयोग किसने दिया? पिछड़ी जाति आयोग को किसने मान्यता दी? लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं ये कांग्रेस और झामुमो ने आदिवासियों के नाम पर केवल राजनीति कर रही है. जब देने की बात आयी तो घड़ियाली आंसू बहाने लगें.
- 7 तारीख की जिम्मेवारी आपकी है और 5 सालों की जिम्मेवारी हमारी. यही सोचकर आप वोट करें.