संजीत कुमार,
देवघर: विधानसभा चुनाव, 2019 के सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने देवघर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
बूथ निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय के साथ अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को बूथों पर बेहतर सुविधा के साथ साफ-सफाई के दुरूस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.
इसके अलावे उन्होंने बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूलभुत सुविधा (ए.एम.एफ.) के तहत मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सात मूलभुत सविधाओं को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर निगम क्षेत्र में इवीएम व वीवीपैट मशीनों की प्रदर्शनी और इससे जुड़ी जानकारी व्यापक स्तर पर दी जाए.
इस दौरान उपरोक्त के अलावा सहायक नगर आयुक्त रवि आनंद, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे.