साहेबगंज (बरहरवा): पाकुड़ विधानसभा से काग्रेस एवं महागठबंधन के उम्मीदवार जनाब आलमगीर आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज सुबह नौ बजे अपने पैतृक आवास इस्लामपुर से निकलकर बरहरवा रेलवे स्टेशन पर पाकुड़ जाने वाली बामदेव ट्रेन पकड़कर पाकुड़ के लिए रवाना हुए.
वहीं उनके साथ सैकड़ों काग्रेस समर्थकों के अलावा राजद एवं झामुमो के समर्थक भी पाकुड़ के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब रब्बानी, मो0 नशिरुद्दीन, इफ्तेखार, नाविद अंजुम, अनंत लाल भगत, अभय शर्मा, राजद नगर अध्यक्ष सनातन घोष, गुलाम सरवर के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे.