बोकारो (गोमिया): होसिर डैम साइड में उत्पाद विभाग व गोमिया पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 25 क्विंटल जावा महुआ एवं 80 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की.
बता दें कि छापेमार में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
वहीं इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के होसिर डैम साइड में अवैध शराब महुआ शराब की बिक्री और चूहाई की सूचना मिली थी. जिसको लेकर रविवार की सुबह उत्पाद विभाग बोकारो की टीम के साथ गोमिया पुलिस छापेमारी कर लगभग 25 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया और साथ ही 80 लीटर महुआ शराब भी.
पुलिस थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. धंधेबाजों को तलाशने में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.