आशका
रांची: सर्दी के मौसम में फूलों की खुशबू लोगों के घरों में भी बिखरने के लिए तैयार है. नर्सरी में कई मौसमी फूलों के पौधे तैयार हैं. यह साधारण कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. जाड़े में लगाए जाने वाले कई प्रकार के पौधे बाजार में मिल रहे हैं. इसमें 6 वेराइटी के गेंदा फूल के साथ-साथ कई देशी-विदेशी फूलों के पौधे शामिल हैं. फूल विक्रेताओं के मुताबिक गेंदा के फूलों में फ्रेंच चिकामिक्स्ड, फ्रेंच चिका येलो, चिका औरेंच तथा चिका फ्लेम उपलब्ध हैं. इसी प्रकार यहां कैलेन्डुला, जायन्थस, हालीहुक, डॉग फ्लावर, आईस प्लांट तथा सालविया आदि के भी पौधे तैयार हैं.
दूसरे राज्य से भी आते हैं विक्रेता
रांची सहित झारखंड के कई जिलों में फूलों के विक्रेता दूसरे राज्यों से भी आते हैं. सड़क के किनारे तरह-तरह के पौधों को लेकर बेचने बैठे अकबर शेख ने बताया कि वे बीज खरीद कर लाते हैं. उसे अपनी नर्सरी में तैयार करते हैं. जब पौधे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाने लायक हो जाते हैं, तब उन्हें बेचने के लिए लाते है. अन्य मौसम की तुलना में सर्दी में फूलों की मांग अधिक रहती है. उन्होंने बताया कि इस काम में मेरा पूरा परिवार लगा रहता हैं. पिछले बीस साल से इस व्यवसाय में लगे अकबर शेख को हमेशा से बागवानी का शौक था, जिसे उसने अपना पेशा बना लिया.उन्होंने कहा कि इस काम को करने में मुझे आनंद आता है. मेहनत के मुताबिक लाभ भी हो जाता है.
हर तरह के फूल उपलब्ध
बाजार में हर किस्म के फूलों के पौधे उपलब्ध हैं. शौकीनों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यहां कुछ विदेशी फूल के पौधे भी उपलब्ध हैं. विदेशी फूलों में शुमार डेनफर, केरेन्डोला, पिटुनिया के अलावा डाहलिया, गजरिया, गेंदा, सदासुहागन और खुशबूदार फूल गंधराज, परिजात, मधुकामनी के साथ-साथ शोपीस फूल एरिकापाम, कोरोटन, दिव्यापति, पंसेलिया, वालबुरू सहित कई तरह के फूलों के पौधे उपलब्ध हैं.
शहर में कई जगह बिक्री
फूल के पौधों की बिक्री शहर के कई इलाकों में होती है. डोरंडा, कचहरी, कांके रोड, अरगोड़ा, धुर्वा, कांके, नामकुम, बरियातु, रातू रोड सहित अन्य इलाकों में इसकी बिक्री हो रही है. हर केंद्र पर मौसमी फूलों के पौधे उपलब्ध रहते हैं. आप नजदीकी केंद्र जाकर इसकी खरीदारी कर सकते हैं.