जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने बार काउंसिल के सदस्यों के साथ मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. वैसे इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री रिया मित्रा सरयू राय के साथ नजर आई.
काले खेमे की नेत्री रिया मित्रा ने सरयू राय का सभी अधिवक्ताओं से परिचय-पात्र कराया और इस दौरान वे लगातार उनके साथ बनी रही.
वहीं अधिवक्ताओं ने इस बार जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर बदलाव के संकेत दिए हैं.
सरयू राय लगातार हर वर्ग के लोगों के साथ जनसंपर्क कर अपने लिए मतदान की अपील कर रहे हैं. इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.