रांची 30 जून: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल के द्वारा पूर्व में किए गए आग्रह बाद आज नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने चुटिया करनार्थ टोली में व्याप्त पानी की किल्लत एवं तालाबों, सड़कों, नालियों में कचरों की जायजा लिया है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल स्वंय मौजूद थे। साथ में कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस दौरान मंत्री ने कहा जनता की समस्या जल्द समाधान होगा। उन्होंने कहा कि नया बोरिंग तुरंत किया जाएगा l निरीक्षण में यह भी देखा गया कि गरीब लोगों के घरों में एक भी शौचालय नहीं बन पाया है और लोग खुले में शौच करते हैं।
आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा मंत्री जी आप शहर को पूर्व ओडीएफ घोषित किया है लेकिन आज भी रांची सहित कई क्षेत्रों में गरीब परिवार खुले में शौच करने को मजबूर हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं सिर्फ भाजपा लोगों को ही प्राप्त हो पाया है। इस पर भी थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात आरम्भ होने को है और शहर में साफ सफाई की व्यवस्था काफी दयनीय तथा नारकीय है। चारो ओर कचरों का अंबार लगा हुआ है। अगर नियमित साफ सफाई नहीं किया गया तो महामारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने मंत्री महोदय से कहा पिछले वर्ष शहर की साफ सफाई नहीं होने के कारण चिकनगुनिया और डेंगू बीमारी से लोगों को गुजारना पड़ा था।
इसके बाद कांग्रेस के पूर्व सचिव आदित्य विक्रम जयसवाल ने कांग्रेस जनों के साथ चुटिया करनार्थ टोली में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस दौरान वहां के कई गली मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया तथा लोगों को नियमित रूप से छिड़काव करने का आग्रह भी किया। उन्होंने या अभी कहा किया अभियान पूरे बरसात रांची के सभी वार्डों में नियमित रूप से चलाया जाएगा।
चुटिया के बाद हिंद पीडी में मोती मस्जिद के पास ब्लीचिंग छिड़काव किया गया जो कि पूरे बरसात भर हर एक मोहल्ला में चालू रहेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के कृष्णा सहाय, नंद किशोर साहू ,आसिफ जियाउल, महावीर, अनिल सिंह, राहुल राय ,कुलदीप कुमार, शमशेर आलम ,मोहसिन, अमरजीत सिंह, प्रेम कुमार ,चिंटू चौरसिया , गौरव आनंद, आयुष अग्रवाल ,विक्की शर्मा ,अभय इत्यादि लोग शामिल थे।