गुमला: हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म और जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी. जिससे पूरा देश आक्रोशित एंव मर्माहत है. इसी अमानवीय घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हुए शोक जताया और आक्रोश मार्च निकाला, साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
अभाविप के गुमला जिला मंत्री कुणाल शर्मा ने इस दर्दनाक घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि न्यायालय से इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर अपराधियों को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और आरोपियों को फांसी की सजा होनी जिससे कि आगे ऐसी घटना की पुनः प्रवृति कभी न हो सके.
आक्रोश मार्च मेन रोड पटेल चौक होते हुए टावर चौक पर रुका, जिसमें कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के छात्र, बीएड कॉलेज की छात्राएं एवं अभाविप के सदस्य के साथ जिला मंत्री कुणाल शर्मा उपस्थित थे.