गुमला: सिसई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों के तृतीय चरण का प्रशिक्षण एस.एस प्लस टू उच्च विद्यालय गुमला में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी व अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया. इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा मतदान की तिथि को मतदान केन्द्रों में क्यू मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिसके तहत् मतदान केन्द्रों में दस से अधिक मतदाता पंक्ति में न हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया. बैठने की व्यवस्था देने की बात कही.
यह भी निदेश दिया गया कि मतदान केन्द्र का ले आऊट कमरे के अन्दर ही किया जाय. प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान पदाधिकारियों तथा पोलिंग एजेंटों के बैठनी की व्यवस्था कमरे के अन्दर ही हो.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक मोहम्मद जलील, ईश्वरदत्त पाण्डेय, सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ केशरी आदि उपस्थित थे.