रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सह मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी नेता और पूर्व मंत्री सरयू राय का संगठन से स्वतः ही निष्कासन हो गया है.
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने साफ किया कि प्रदेश भाजपा के वैसे नेता जो विधान सभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं, या प्रत्याशी का सार्वजनिक विरोध कर रहे हैं अथवा संगठन के निर्देश के विपरीत कार्य करते हुए पार्टी के अनुशासन को तोड़ रहे है ऐसे लोग पार्टी से स्वतः निष्कासित माने जाएंगे.
इधर, विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए चक्रधरपुर और बहरागोड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली समाप्त हो जाने के बाद जमशेदपुर में पार्टी नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों और आगामी 7 दिसंबर को 20 निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले मतदान समेत अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की.