हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के आजसू नेता प्रदीप प्रसाद ने इचाक प्रखंड आजसू महिला मोर्चा इकाई द्वारा रुकसाना खातून के नेतृत्व में मंगलवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
मौके पर प्रदीप मेहता ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में चाचा भतीजा की लड़ाई में जनता को सीधा नुकसान उठाना पड़ा है. यह दोनों चाचा भतीजा मिलकर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं.
वहीं सभा में उपस्थित द्रौपदी देवी ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बेरोजगार नौजवान आज सड़क पर भटक रहे हैं. बड़े-बड़े डिग्री लेकर नौजवान सर्टिफिकेट्स लेकर दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती. सभी सरकार को देखी गई.
इस बार आजसू की सरकार विश्वास दिलाती है कि पूरे झारखंड में चुनाव जीतने के बाद हर नौजवान के हाथों में रोजगार होगा. महिलाओं को मान सम्मान मिलेगी. शिक्षा पर सुधार किया जाएगा. पारस पारा शिक्षकों की उचित वेतन दिया जाएगा. इस जनसभा में हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे.