संजीत सिंह,
देवघर: विधानसभा चुनाव, 2019 की तैयारी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर सख्ती से कार्य कर रही है. पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का विशेष आदेश दिया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना क्षेत्र के पंचायत व वार्ड स्तर पर असामाजिक तत्वों की पहचान करने का काम पुलिस द्वारा तेज कर दिया गया है.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि हमेशा ही ऐसा देखने को मिलता है कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पूरानी सूची के आधार पर ही लोगों के नामों को शामिल कर लिया जाता है. लेकिन दिन प्रतिदिन समाज में अस्थिरता फैलाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. जब से सोशल मीडिया का दुरूपयोग बढ़ा है तब से फेसबुक, व्हाटसएप आदि के माध्यम से लोग समाज में अशांति, अफवाह फैलाने का काम करते रहते हैं. वैसे लोगों के नामों की सूची भी तैयार की जा रही है. पुलिस का प्रयास है कि वैसे एक भी लोग पुलिस के नजर से नहीं बच सके जो चुनाव कार्यक्रम के क्रम में किसी भी प्रकार का परेशानी उत्पन्न कर सके.