रांची 30 जून: नगर निगम ने एक जुलाई से कचहरी से सर्जना चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है. यानी एक जुलाई से रोड पर दुकान लगाने की मनाही कर दी गई है. अगर कोई दुकानदार रोड पर दुकान लगाता है तो उसके सामान जब्त होंगे.
कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक के बीच के अधिकतर फुटपाथ दुकानदार वेंडर मार्केट में दुकान लगाएंगे. नगर निगम के फरमान के बाद ज्यादातर दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकान मिल गई है, इस वजह से ज्यादातर दुकानदार वेंडर मार्केट में ही दुकान लगाते दिखाई देंगे.
रांची नगर निगम की कार्यशैली की वजह से कभी एक साथ दुकान लगाने वाले दुकानदार आज आमने-सामने हो गए हैं. अब एक जुलाई को जहां कुछ दुकानदार अपनी जीविका चलाने के लिए पथ पर ही दुकान लगाएंगे, तो ज्यादातर दुकानदार वेंडर मार्केट में नई दुकान लगायेंगे.
रांची 30 जून: नगर निगम ने एक जुलाई से कचहरी से सर्जना चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है. यानी एक जुलाई से रोड पर दुकान लगाने की मनाही कर दी गई है. अगर कोई दुकानदार रोड पर दुकान लगाता है तो उसके सामान जब्त होंगे.
कचहरी चौक से लेकर सर्जना चौक के बीच के अधिकतर फुटपाथ दुकानदार वेंडर मार्केट में दुकान लगाएंगे. नगर निगम के फरमान के बाद ज्यादातर दुकानदारों को वेंडर मार्केट में दुकान मिल गई है, इस वजह से ज्यादातर दुकानदार वेंडर मार्केट में ही दुकान लगाते दिखाई देंगे.
रांची नगर निगम की कार्यशैली की वजह से कभी एक साथ दुकान लगाने वाले दुकानदार आज आमने-सामने हो गए हैं. अब एक जुलाई को जहां कुछ दुकानदार अपनी जीविका चलाने के लिए पथ पर ही दुकान लगाएंगे, तो ज्यादातर दुकानदार वेंडर मार्केट में नई दुकान लगायेंगे.