हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सदर विधानसभा का समुचित विकास नहीं हो पाया है. यहां के स्थानीय विधायक ने 5 साल तक जनता को ठगने का काम किया है और यही स्थिति पूरे राज्य में है. चुनाव के बाद किसी हालत में भाजपा की सरकार राज्य में नहीं बनने जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी भय भूख भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में है और कई सीटों पर राज्य में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के प्रत्याशी जीतते हैं तो वह विपक्ष में बैठेंगे ना कि भाजपा के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोजपा का लक्ष्य अंतिम आदमी तक विकास पहुंचाना, निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को विकसित करना, पर्यटन कृषि पर आधारित रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराना, अफसरशाही को समाप्त करना है और सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपभोक्ताओं को 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है.
शहर एवं ग्राम वासियों को स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना, हर घर को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना, नगर निगम क्षेत्र के नवसृजित वार्ड में विकास होने तक होली टैक्स में रोक लगाना बेरोजगारी दूर करना कुटीर उद्योगों की स्थापना स्थापना करना उनके एजेंडे में शामिल है मौके पर दिलीप पासवान, मनोज सिंह ,आनंद कुमार सिंह, जीवन सिंह, मिनहाज अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, विजय कुमार, प्रभु पासवान, जितेंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.