हजारीबाग: जिला बार संघ में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन मनोरंजन कक्ष में किया गया. इस मौके पर देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती भी मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिन्हा उर्फ मन्ने ने किया. अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक अधिवक्ता थे और भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी अहम भूमिका थी. साथ ही उनके क्रियाकलापों से भी लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय मंत्री सह अधिवक्ता संतोष कुमार पांडे ने लोगों को डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं और कहानियों के माध्यम से उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रेरित किया.
इस मौके पर एक दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने भी अपनी अपनी राय और विचार सभा के समक्ष में रखे. साथ ही सभी ने एक स्वर में अधिवक्ताओं को संगठित होकर समाज के प्रति और समाज के लोगों के लिए जिम्मेवारी के साथ कार्य निर्वहन में अपनी भूमिका अदा करने की भी बात कही. इस मौके पर अधिवक्ता चंदन कुमार, महथा प्रभुदयाल श्रीवास्तव, सहोदर प्रसाद, मनोज कुमार राणा, गौरव सहाय, नसीम खान, शिवदत्त पांडे, राजेंद्र तिवारी, नंदकिशोर, मनोज कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, राजीव सिन्हा, कृष्ण कुमार सिंह, रवि दुबे, भैया अशोक कुमार, रमेश सिंह, विजय सिंह, महावीर प्रसाद, राकेश कुमार बख्शी, रामसेवक प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, इंद्र कुमार पंडित, राजीव रंजन दुबे, रणधीर कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, भैया संजय कुमार, दुर्गा प्रसाद जयसवाल, विजय कुमार सिंह, भरत कुमार, प्रवीण कुमार सिंह समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.