सिकंदर शर्मा,
दुमका: हंसडीहा गोड्डा एनएच 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव निवासी संतोष मरांडी पिता मसी मरांडी एवं नीरज मरांडी के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक हंसडीहा हटिया से अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर गंगवारा जा रहे थे, इसी बीच गोड्डा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों युवक हाइवे पर ही अचेत अवस्था में गिर गये.
वहीं ट्रक चालक, ट्रक को घटना स्थल से थोड़ी दूर आगे खड़ी कर फरार हो गया.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा को दी सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां नीरज वास्की की हालत गम्भीर बनी हुई है.