रांची: मतदान कार्य में लगे कर्मी डाक मतपत्र से वोट कर रहे हैं. रांची जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सुविधा केन्द्र बनाये गये है, 03 दिसंबर को संत जाॅन्स हाई स्कूल स्थित सुविधा केन्द्र में डाक मत पत्र से वोटिंग हुई. यहां सल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले गये. इन पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 593 वोट डाले गये.
विधानसभा क्षेत्र और डाक मतपत्र से वोटों की संख्या अलग अलग रही सिल्ली विधानसभा क्षेत्र – 158,खिजरी विधानसभा क्षेत्र – 61, रांची विधानसभा क्षेत्र – 23, हटिया विधानसभा क्षेत्र – 56, कांके विधानसभा क्षेत्र – 295 रहे.
पुलिस लाइन स्थित सुविधा केन्द्र में -तमाड़ और -मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए डाक मत पत्र से वोट डाले गये. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 02 और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए 08 वोट डाले गये.