रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सेंट जोहन्स स्कूल रांची में रांची विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदान कर्मियों को बूथ एप की भी जानकारी दी गयी.
आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दौरानआजको 63- रांची विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया जाना है. उक्त हेतु रांची के सेंट जॉन स्कूल में मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदानकर्मियों को मतदान की बारीकियों की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बूथ एप से संबंधित एक टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था. संबंधित एक्सपर्ट टीम ने उपस्थित मतदान कर्मियों को बूथ एप की बारीकियों की जानकारी दी. साथ ही उपस्थित कर्मियों के सवालों के जवाब भी दिए.
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची लोकेश मिश्रा ने मतदानकर्मियों को मतदान कार्य को पूरी निष्ठा से करने को कहा. साथ ही बूथ एप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए विशेष ध्यान देने को कहा.