पंकज सिन्हा,
लातेहार: लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना पर बालुमाथ एसडीपीओ रणबीर सिंह ने करवाई करते हुए कोयला लदा ट्रक को जब्त किया. वहीं इस दौरान ट्रक का ड्राइवर और खलासी फरार हो गया है.
वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, बालुमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह की इस कार्रवाई से कोयला माफियों में हड़कमप मचा हुआ है. साथ ही अब तक लगभग 5 ट्रक और एक जेसीबी को भी जब्त कर चुकी है.
ज्ञात हो कि इस तरह लगातार अवैध कोयला कोलियरी से निकलना एक सोचनीय है कि किसकी मिली भगत से यह कोयला कोलियरी से निकलता है और कौन इस मामले में संलिप्त है. यह जांच का विषय है.
वहीं इस कार्रवाई में बालुमाथ एसडीपीओ रणवीर सिंह, थाना प्रभारी सुभाष पासवान, इंस्पेक्टर राजेश मंडल और सीसीएल कर्मी भी मौजूद थे.