सिकन्दर शर्मा,
दुमका: हंसडीहा गोड्डा एनएच 133 पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों घायलों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव निवासी संतोष मरांडी एवं नीरज बास्की के रूप में की गयी थी. बतादें कि दोनों युवक हंसडीहा हटिया से अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर गंगवारा स्थित अपने घर जा रहे थे, इसी बीच गोड्डा की और से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी थी. दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे.
हंसडीहा पुलिस द्वारा घायलों को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही संतोष मरांडी की मौत हो गयी जबकि नीरज बास्की का ईलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक के परिजनों के द्वारा संतोष के शव को हंसडीहा थाना ले आया गया जहां बुधवार को पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया गया. इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर हंसडीहा थाना ले आयी. साथ ही ट्रक चालक फकीर चंद्र को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया. इस पूरे मामले में मृतक के बड़े भाई महादेव मरांडी ने हंसडीहा थाना में ट्रक चालक के उपर काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.