उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर घर में बन रहे नकली नोटों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली नोट बनाने के उपकरण सहित हजारों के नकली नोट बरामद किए हैं.
पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें थानां सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि महमूद नगर में सारिक पुत्र इरफान के मकान पर नकली नोट बनाने का कार्य बड़े ही जोरों पर चल रहा है. जिस पर थानाध्यक्ष समयपाल अत्रि ने अपनी पूरी टीम के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम सारिक पुत्र फुरकान निवासी गली नम्बर 2 महमुदनगर थाना सिविल लाइन, गुलफाम पुत्र मोहमद यासीन निवासी नसीरपुर थानां नई मंडी, सलमान पुत्र सगीर अहमद निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने कलर स्केनर प्रिंटर,1 पेपर कटर, टेप, ब्लेड, एक बंडल सफेद पेपर व 59 हजार रुपये के नकली नोट 100,50,500,व 2000 के बरामद किए गए है.
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अब तक देहरादून व मुजफ्फरनगर में अब तक लाखों रुपये के नकली नोट चला चुके है. पकड़े गए अभियुक्त पूर्व में भी इसी कृत्य में संलिप्त होने के कारण जेल भी जा चुके है. पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.