हजारीबाग: 22 एनसीसी, झारखंड बटालियन के तत्वावधान में बरकाकाना स्थित सीसीएल प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित ऑल इंडिया पतरातु ट्रैकिंग के तीसरे दिन ग्रुपवार रूट ट्रेकिंग का कार्यक्रम हुआ. चार अलग-अलग ग्रुपवार रूट ट्रेकिंग बनाया गया. इसमें एक का नेतृत्व हजारीबाग के ग्रुप कमांडर सह ट्रेनिंग कैंप के ट्रेक मैनेजर ब्रिगेडियर एस कुमार चक्रवर्ती ने किया. दूसरे का एनसीसी 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडर कर्नल नरेश कुमार बगासरा, तीसरे का एनसीसी 36 झारखंड बटालियन के एडम ऑफिसर सह डिप्टी कैंप कमांडर एसडी सिंह और चौथे का जेसीओ अल्फ्रेड भुईंया ने किया.
साथ ही, दिल्ली निदेशालय एवं संयुक्त बिहार-झारखंड निदेशालय के एनसीसी कैडेट्स के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक और ब्रिगेडियर की उपस्थित में कैडेट्स ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया. इस शिविर में उत्तर प्रदेश मुख्यालय, संयुक्त मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ मुख्यालय, संयुक्त बिहार, झारखंड मुख्यालय एवं दिल्ली मुख्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अपनी सहभागिता निभाई.
इस अवसर पर एसएम कमलेश कुमार, बीएचएम नरेश कुमार,यशवंत सिंह,नाना साहेब समेत सहयोगी के रूप में प्रधान लिपिक संजय कुमार, ट्रेनिंग क्लर्क सुफियान, लेखा सहायक निर्मल कुमार एवं शिव नारायण प्रसाद उपस्थित थे.