पंकज सिन्हा
लातेहार: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लेमीन(AIMIM) बालूमाथ के तत्वाधान में बुधवार की शाम हैदराबाद और रांची में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.
हाथों में तख्ती लेकर AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सख्त से सख्त कानून के तहत कड़ी कारवाई करने की मांग की. कैंडल मार्च बालूमाथ स्थित 36 लखवा बिल्डिंग से निकला और चांदनी मुहल्ले, बाज़ार तांड, थाना चौक, चेकनका, मूर्पा मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा.
कैंडल मार्च के बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन बालूमाथ थाना प्रभारी को सौंपा.
ज्ञापन में हैदराबाद और रांची की घटना का ज़िक्र कर आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की गई. कैंडल मार्च में AIMIM के झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य हाजी तौकीर अहमद मौजूद थे.