इंदौर: फिल्म हो या टीवी सीरियल यह देखने वाले पर निर्भर करता है की आप उसे किस तरह से लेते है . एक वयक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की तरकीब एक टीवी सीरियल से लिया दरअसल यह घटना मध्यप्रदेश की है.
पुलिस ने अपनी पत्नी ही की हत्या कर मौत की वजह सांप के काटने से होना बताने वाले व्यक्ति, उसकी बहन और पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था. विवाद बढ़ा को आरोपी ने आपा खो दिया और तकिये से पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद चिमटी की सहायता से उसने सांप के काटने का निशान बनाया. आरोपी ने बताया कि उसे यह तरीका एक टीवी सीरियल देखकर सूझा था.