जमशेदपुर :- विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. कोल्हान के 13 सीटों पर 7 दिसम्बर को मतदान होना है. जहां कई दिग्गजो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
इधर झारखंड का सबसे हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी माना जा रहा है जहां खुद सीएम रघुवर दास की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजयुमो ने मोटरसाइकिल रैली आयोजित की, जिसे स्वयं मुख्यमंत्री ने रवाना किया साथ ही खुद भी रैली में शामिल हुए.
वैसे कल यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय ने भी रोड शो किया जिसमें जनता का अपार समर्थन देखा गया. सरयू राय इस विधानसभा सीट पर रघुवर दास को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कल सरयू राय की रैली एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकली और आज सुबह भाजयुमो ने सिदगोड़ा गणेश पूजा मैदान से बाईक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया.