दिल्ली: देश में बेतहाशा बढ़ती प्याज की कीमत पर आप भले ही जार-जार रो रहे हों, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस मुद्दे पर जवाब आपको और ज्यादा सकते में डाल देगा. लोकसभा में प्याज की कीमत पर जब चर्चा शुरू हुई तो निर्मला सीतारमण ने कह दिया कि वो ‘ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसका प्याज से कोई लेना-देना नहीं’ है.
असल में बुधवार को लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. प्याज पर चर्चा के दौरान जब सीतारमण जवाब दे रही थीं तो बीच में सुप्रिया सुले ने पूछा, “आप प्याज खाती हैं?”
इसके बाद सीतारमन ने कहा, “मैं इतना लहसुन, प्याज नहीं खाती हूं जी. मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां प्याज से मतलब नहीं रखते.” इसके बाद वित्त मंत्री ने प्याज की कीमत पर नियंत्रण कसने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं.