ज्योत्सना,
रांची: झारखंड में हो रहे दूसरे चरण के चुनाव का भोंपू आज तीन बजे बन्द हो गया. बन्द होने से पूर्व सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी पूरी ताकत लगाई. कोई रोड शो तो कोई पदयात्रा, कोई जनसभा अलग अलग तरीके से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और निर्दलीय प्रत्यशियों ने प्रचार का समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ताबड़तोड़ कार्यक्रम चलाए.
तमाड़ विधानसभा इलाके में एक तरफ आजसू अपनी जीत का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. एक तरफ जेल से ही चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर और पूर्व नक्सली कुंदन पहान भी ताल ठोंक रहे हैं.
अब 7 दिसंबर को होनेवाले मतदान के दिन ही पता चलेगा कि तमाड़ की जनता आजसू, झामुमो, भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, झारखंड पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशियों में से किसपर अपना विश्वास जताएगी और अपने मत का दान करेगी.