कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड में गुरुवार को भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ग्राम करचैता, दोनैया, अंगार, समयडीह, अम्बाबाद, खुट्टा, नावाडीह आदि का भ्रमण कर भाजपा की प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार आपके सुख दुःख में हमेशा साथ रहेगी और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार है जो विकास की ओर अग्रसर है. आने वाले समय में झारखंड राज्य की विकास होगी और नौजवानों को रोजगार भी मिलेगी. वहीं मनरेगा में गरीब लोगो को अच्छी राशि मेहनत के तौर पर दिया जा रहा है, जबकि सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले को एक रूपये किलो के हिसाब से चावल मुहैया किया जा रहा है. उन्होंने सभी से अपील किया कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार को फिर से मौका दें.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, बालमुकुंद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह, जयशंकर प्रसाद, पिंटू सिंह, दुर्गा राय, बबलू सिंह, मनोज चौधरी, मिथिलेश पांडेय, विकास शर्मा, अभिषेक वैश्यार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.