जमशेदपुर: आदित्यपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां आदित्यपुर पुलिस ने मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा है. गिरफ्तार तीनों आरोपी आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि तीनों युवक एस टाइप चौक के समीप एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे थे. जहां गश्ती पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खदेड़ कर तीनों युवकों को छिनतई किए गए मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में छिनतई गिरोह सक्रिय है और किसी न किसी चौक चौराहे पर छिनतई की घटना को अंजाम देते रहे हैं.
वहीं पुलिस पिछले दिनों हुए छिनतई की घटनाओं में इनकी संलिप्तता की जांच कर रही है.