रांची : मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 20 विधानसभा सीटों के चुनाव में 94 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत जुगसलाई में 7, जमशेदपुर पूर्व में 5, जमशेदपुर पश्चिम में
13, सरायकेला में 1, खरसावां में
1, चाईबासा में 12, चक्रधरपुर में 4, तोरपा में 6, खूंटी में 14, सिमडेगा में 17 और कोलेबिरा में 14 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं’
सिसई में सबसे ज्यादा 39 आदर्श मतदान केंद्र
दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 337 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत बहरागोड़ा में 15, घाटशिला में 22, पोटका में 10, जुगसलाई में 29, जमशेदपुर पूर्व में 19, जमशेदपुर पश्चिम में 34, सरायकेला में 2, खरसावां में 3, चाईबासा में 9, मझगांव में 5, जगन्नाथपुर में 4, मनोहरपुर में 7, चक्रधरपुर में 6, तमाड़ में 32, मांडर में 33, तोरपा में 7, खूंटी में 11, सिसई में 39, सिमडेगा में 4 और कोलेबिरा में 7 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.