रांची: 62,053 दिव्यांग मतदाता और 80 साल से ज्यादा आयु के 44,975 मतदाता 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए होनेवाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. ज्ञात हो कि बहरागोड़ा में 3169, घाटशिला (एसटी)में 3090, पोटका (एसटी) में 3148, जुगसलाई (एससी) में 2666, जमशेदपुर (पूर्वी) में 1596, जमशेदपुर (पश्चिमी) में 1019, सरायकेला (एसटी) में 6416, खरसावां (एसटी) में 2676, चाईबासा (एसटी) में 3830, मझगांव (एसटी) में 3246, जगन्नाथपुर (एसटी) में 2344, मनोहरपुर (एसटी)में 3919, चक्रधरपुर (एसटी) में 2963, तमाड़ (एसटी) में 3312, मांडर (एसटी) में 4301, तोरपा (एसटी) में 3662 , खूंटी (एसटी) में 3399 सिसई (एसटी) में 2342, सिमडेगा (एसटी) में 2945 और कोलेबिरा (एसटी) में 2310 दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या है.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने हैं 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाता
दूसरे चरण के चुनाव में 80 साल से ज्यादा आयु के 44975 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. बहरागोड़ा में 2395, घाटशिला में 1451, पोटका में 1877, जुगसलाई में 2404, जमशेदपुर पूर्व में 2496, जमशेदपुर पश्चिम में 3461, सरायकेला में 1991, खरसावां में 1236, चाईबासा में 1345, मझगांव में 1745, जगन्नाथपुर में 1091, मनोहरपुर में 1499, चक्रधरपुर में 1030, तमाड़ में 2314, मांडर में 5215, तोरपा में 2766, खूंटी में 2417, सिसई में 2679, सिमडेगा में 3220 और कोलेबिरा में 2343 मतदाताओं की उम्र 80 साल से ज्यादा है. पहले चरण में 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने डाले थे वोट.
30 नवंबर को पहले चरण में 13 सीटों के लिए हुए मतदान में रिकॉर्ड 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चरण में चतरा गुमला, बिशुनपुर लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टेनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट के लिए मतदान हुआ था. ज्ञात हो कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर और रैंप समेत मदद के लिए वोलेंटियर्स नियुक्त किए गए हैं.