रांची: एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 5 दिसंबर तक इस बाबत 95 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.
सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 17 प्राथमिकी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 17 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम में दर्ज की गई है. इसके बाद पलामू में 16, धनबाद में 6, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 11, रांची में 2, बोकारो में 7, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 1, सिमडेगा में 1 और लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 3, साहेबगंज में 2,, गोड्डा में 4 और रामगढ़ में 8 और चतरा में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सी-विजिल पर रांची से सबसे ज्यादा 444 शिकायतें मिलीं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सी-विजिल पर आचार संहिता उल्लघंन को लेकर 1679 शिकायतें मिल चुकी हैं. इसमें बोकारो में 78, चतरा में 48, देवघर में 31, धनबाद में 157, दुमका में 86, पूर्वी सिंहभूम में 150, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 53, गोड्डा में 34, गुमला में 42, हजारीबाग में 49, जामताड़ा में 14, खूंटी में 48, कोडरमा में 116, लातेहार में 26, लोहरदगा में 22, पाकुड़ में 45, पलामू में 52, रामगढ़ में 21 , रांची में 444, साहेबगंज में 14, सरायकेला-खरसांवा में 17, सिमडेगा में 16 और पश्चिमी सिंहभूम में 25 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 131 शिकायतें सही पाई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि 10 मामलों को छोड़कर बाकी सभी का निष्पादन कर दिया गया है.